सुपौल। सुपौल विधानसभा क्षेत्र के मरौना प्रखंड में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने सभी मतदान केंद्रों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि 18 से 19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं का नाम सूची में अवश्य शामिल किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं के नाम शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि मतदाता सूची में लिंग अनुपात को बेहतर बनाया जा सके।
एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने कहा कि मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाने पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में भाग लें और जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, उनका नाम अवश्य जोड़वाएं। इस निरीक्षण में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कुमार गौरव भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं