सुपौल। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी जीत के उपलक्ष्य में शनिवार को सुपौल स्टेशन चौक पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में पिछले 10 वर्षों में हुए विकास कार्यों को इस जीत का श्रेय दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और विदेशों में भारत की बढ़ी हुई प्रतिष्ठा को लेकर अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी आज संपूर्ण देश में सरकार बनाने में अग्रसर है और यह सफलता भारत के विकास और सशक्त नेतृत्व का प्रतीक है।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक नागेंद्र नारायण ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषिदेव, जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, युगल किशोर अग्रवाल, कुणाल ठाकुर, दिलीप कुमार सिंह, खुर्शीद आलम, रणधीर ठाकुर, सुरेंद्र नारायण पाठक, श्याम पोद्दार, विमलेंदु ठाकुर, महेश देव, मोहम्मद जहीर, डॉक्टर शमशाद, ओमप्रकाश गुप्ता, नगर परिषद के अध्यक्ष राघवेंद्र झा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं