सुपौल। निर्मली प्रखंड अंतर्गत डगमारा थाना परिसर में छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी आरुषि शर्मा ने की। बैठक में सभी उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में छठ पर्व मनाने की अपील की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी आरुषि शर्मा ने कहा कि इस पर्व के दौरान हमें सतर्क रहना होगा और बच्चों को भी सुरक्षित रखने के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि छठ पूजा एक आस्था का पर्व है, इसे पूरी श्रद्धा और शांति के साथ मनाना चाहिए।
डगमारा थाना अध्यक्ष रामानुज सिंह ने भी बैठक में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की हुड़दंग बाजी या अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए और सभी को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छठ पूजा को शांति से मनाना चाहिए।
बैठक में आदित्य कुमार, नथुनी मंडल, सरपंच लक्ष्मी कामत, रविंद्र कामत, विलक्षण मंडल, दिनेश पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में छठ पूजा के आयोजन के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कोई टिप्पणी नहीं