Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : राशन कार्ड केवाईसी को लेकर बैठक आयोजित




सुपौल। निर्मली प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में एसडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राशन कार्ड केवाईसी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम ने पीडीएस दुकानों पर राशन कार्डधारियों का केवाईसी पारिवारिक सूची के आधार पर करवाने का निर्देश दिया, ताकि सभी कार्डधारियों का पारिवारिक विवरण अपडेट किया जा सके।

एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे पंचायत स्तर पर केवाईसी के लिए जागरूकता फैलाएं, जिससे सभी लाभुक समय पर अपने केवाईसी दस्तावेज़ पूरा कर सकें। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि राशन कार्डधारियों को सुलभ रूप से लाभ देने के लिए पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे महादलित बस्तियों और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की सूची तैयार कर कार्यालय में जमा करें, ताकि उनके राशन कार्ड का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि कई महीनों से केवाईसी का कार्य चल रहा है, बावजूद इसके कुछ लाभुक अभी भी इससे वंचित हैं, जिनका केवाईसी जल्द कराना अनिवार्य है।

इसके अलावा, एसडीएम ने सभी पीडीएस दुकानदारों को आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव, बीडीओ आरुषि शर्मा, एमओ रामलाल पासवान, मुखिया सरयुग मंडल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं