Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मरौना प्रखंड के कदमाहा में पानी टंकी के भंडार रूम में मिला विशाल अजगर, मचा हड़कंप




सुपौल। मरौना प्रखंड के कदमाहा पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक के पानी टंकी के भंडार रूम में एक विशाल अजगर दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने जब पानी टंकी के बंद कमरे में अजगर को देखा, तो भयभीत होकर उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। अजगर की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

बताया जा रहा है कि भंडार रूम अक्सर बंद रहता है, जिससे यह अनुमान जताया जा रहा है कि अजगर काफी समय से वहां छिपा हुआ था। अजगर लगभग 10 फीट लंबा और भारी-भरकम था, जिससे ग्रामीणों में और भय फैल गया।

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम को अजगर को पकड़ने में लगभग दो घंटे का समय लगा। विशेषज्ञों ने बताया कि यह अजगर जहरीला नहीं था, लेकिन उसका आकार उसे खतरनाक बना सकता था।

रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि अजगर का इस इलाके में मिलना वन्यजीवों के बढ़ते आवासीय क्षेत्रों की ओर रुख करने का संकेत है, जो जंगलों के घटने और प्राकृतिक आवासों के नष्ट होने का परिणाम हो सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं