Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : चिलौनी नदी छठ घाट पर भास्कर महोत्सव का हुआ आयोजन




सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के चिलौनी नदी छठ घाट पर गुरुवार की शाम जिला प्रशासन के बैनर तले आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम शंभूनाथ, एसडीपीओ विपिन कुमार, मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव, डीसीएलआर संस्कार रंजन, बीडीओ अभिनव भारती, बीपीआरओ मनीष कुमार, पूर्व मुखिया विजेंद्र यादव और अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

भास्कर महोत्सव में कलाकारों ने सुरों की महफिल सजाई। गायिका सोनी माही ने एक से बढ़कर एक छठ गीत और भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक संतोष झा ने भी अपनी सुरमयी आवाज में लोकगीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा, स्थानीय कलाकार मनीष सिंह ने भी लोकगीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब गुदगुदाया।

कार्यक्रम के समापन पर एसडीएम शंभूनाथ ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया है, जो कला और संस्कृति के क्षेत्र में प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से छठ पर्व का सांस्कृतिक स्वरूप और भी उभरकर सामने आया है।

इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार, समाजसेवी सोनू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में छठ व्रति और स्थानीय लोग उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं