सुपौल। बिहार सरकार की शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने कैंडल मार्च निकाला। जिला सचिव डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में जिलेभर के शिक्षक, अध्यापक, पुस्तकालयाध्यक्ष और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने गांधी मैदान से महावीर चौक, स्टेशन चौक होते हुए शहरभर में मार्च निकाला। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी आवाज बुलंद की।
संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि राज्यभर में शिक्षक शिक्षा के लिए लगातार अपना योगदान दे रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें सुविधाएं देने के बजाय परेशान कर रही है। उनका आरोप था कि बिहार सरकार की नीतियां शिक्षक और शिक्षा विरोधी हैं। सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों का मनमाने तरीके से असंवैधानिक तबादला किया जा रहा है और उन्हें सेवा-निरंतरता के लाभ से वंचित किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों पर पहल नहीं करती, तो शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे। कैंडल मार्च में जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, मिडिया प्रभारी मो. समीउल्लाह असर्फी, जगदेव साह सहित अन्य शिक्षक नेता शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं