सुपौल। संविधान दिवस और नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को सुपौल सदर अस्पताल स्थित रक्त केंद्र में मद्य निषेध विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आठ यूनिट रक्त डोनेट किया गया, जो जरूरतमंदों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने कहा कि रक्तदान एक पुण्य कार्य है, जिसे हर व्यक्ति को करना चाहिए। इससे किसी की जान बचाई जा सकती है और यह समाज के प्रति एक महत्वपूर्ण योगदान है।
रक्तदान करने वाले दाताओं में मनीष कुमार सिंह, दीपक कुमार, कमलेश कुमार, उदय कुमार, अनिश मार्शल, प्रदीप कुमार राम और कुलदीप कुमार शामिल थे। इस आयोजन से लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी और नशा मुक्ति के महत्व को भी समझने का अवसर मिला।
कोई टिप्पणी नहीं