Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न




सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के 11 पंचायतों के पैक्स चुनाव शुक्रवार को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कर लिया गया। सुबह के समय ठंड के कारण मतदान की प्रक्रिया थोड़ी धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा और गर्मी बढ़ी, वैसे ही किसान मतदाता अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे। इसके बाद मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं।

चुनाव को लेकर रतनपुर, भीमनगर, सातनपट्टी और परमानंदपुर पैक्स को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ। भीमनगर के मध्य विद्यालय में चार मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां पुलिस प्रशासन के तहत भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार अपनी टीम के साथ तैनात थे। साथ ही, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रशासनिक निगरानी में मौजूद थे।

दोपहर बाद एसडीएम नीरज कुमार, त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभुनाथ और निर्मली एसडीएम संजय कुमार सिंह ने भीमनगर समेत कई अन्य पंचायतों के पैक्स मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि चुनाव शांति से संपन्न हो चुका है और किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

कोई टिप्पणी नहीं