सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी राशिद कलीम अंसारी की अध्यक्षता में बैंक से संबंधित नीलाम पत्र वादों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक और संबंधित नीलाम पत्र अधिकारी उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान नीलाम पत्र वादों की गहन समीक्षा की गई। प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि वे उन सभी नीलाम पत्र वादों को बंद करें, जिनमें देनदार द्वारा बैंक को राशि का भुगतान किया जा चुका है। सभी शाखा प्रबंधकों को इस संबंध में लिखित प्रतिवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित नीलाम पत्र अधिकारी को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया।
कुछ शाखा प्रबंधकों ने प्रतिवेदन संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारी को पहले ही प्रदान कर दिया। नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे इन प्रतिवेदनों के आधार पर सभी बंद किए गए वादों को PDR PORTAL से शीघ्र निष्पादित करें। बैठक में श्रीती कुमारी प्रभारी पदाधिकारी जिला नीलामपत्र शाखा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक आदि उपस्थित थे। बताया गया कि इस बैठक के बाद नीलाम पत्र वादों की प्रक्रिया में तेजी लाने के प्रयास किए जाएंगे, जिससे बैंक से संबंधित मामलों को शीघ्र सुलझाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं