सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड स्थित जीविका दीदी अधिकार केन्द्र लतौना में बुधवार को महिला एवं बाल विकास निगम और समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ विमेन के तहत सखीवार्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बालिकाओं और महिलाओं के सुरक्षा, घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव, तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पीसीपीएनडीटी एक्ट से संबंधित जागरूकता के लिए आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मिशन समन्वयक हरिनारायण कुमार ने की। उन्होंने महिलाओं के सुरक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान केन्द्र प्रशासक कुमारी प्रतिभा ने घरेलू हिंसा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की, जबकि नीतू कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ ने लैंगिक भेदभाव पर विस्तार से बात की और इसके खिलाफ जागरूक किया।
कार्यक्रम में समाजिक विकास नोडल जिविका रजनी वर्मा, सी-थ्री के रिजनल प्रबंधक, समुदाय समन्वयक, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जिविका और जीविका दीदी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे अपने अधिकारों का सही तरीके से उपयोग कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं