सुपौल। नगर परिषद सभागार में सोमवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत बुजुर्गों के लिए एक विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर के माध्यम से 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को बुजुर्गों के लिए और भी सुलभ बनाने की दिशा में नगर परिषद द्वारा उठाए गए इस कदम की स्थानीय बुजुर्गों ने सराहना की।
मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने शिविर का उद्घाटन किया और सबसे पहले 98 वर्षीय वृद्ध महिला का आयुष्मान कार्ड बनवाकर इस विशेष पहल की शुरुआत की। इस शिविर में दर्जनों बुजुर्गों ने भाग लिया और आवश्यक दस्तावेज़ जमा कर अपने कार्ड बनवाए। मुख्य पार्षद ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना ने गरीब और वंचित वर्ग के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक क्रांति ला दी है, और नगर परिषद इस योजना को हर जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।
आयुष्मान कार्ड के जिला समन्वयक शशिकांत राम ने बताया कि 20 नवंबर से जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। 24 नवंबर तक जिले में कुल 357 बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। इस योजना के तहत अब 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग नागरिक एकल लाभार्थी के रूप में भी इसका लाभ उठा सकेंगे, जिसमें पूरे परिवार को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं