सुपौल। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियों के बीच छातापुर के बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने सोमवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यालय बाजार से पूर्व रानीपट्टी वितरणी नहर स्थित मॉडल घाट का दौरा किया, जहां उन्होंने घाट की तैयारियों का जायजा लिया और स्थानीय लोगों को सफाई और सुरक्षा मानकों के बारे में जानकारी दी।
बीडीओ ने घाट तक पहुंचने वाले सभी रास्तों की सफाई और लाइटिंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। मॉडल घाट पर मौजूद स्थानीय निवासियों ने बीडीओ को बताया कि नहर के दोनों किनारों पर घाट बनाए जाते हैं, लेकिन आर-पार होने के लिए आरसीसी पुलिया की जरूरत है, जिसकी मांग कई वर्षों से की जा रही है। हर साल सार्वजनिक सहयोग से चचरी पुल बनाए जाते हैं, लेकिन इन पुलों पर अत्यधिक भीड़ और दबाव के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है।
इस मांग की गंभीरता को समझते हुए बीडीओ ने ग्रामीणों को पुलिया निर्माण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग या अन्य संबंधित मद से जल्द ही पुलिया का निर्माण करवाया जाएगा। डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 50 से अधिक घाटों की सूची प्राप्त हुई है, जहां सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस वाहन गश्त करेगी और जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि गहरे पानी वाले स्थानों पर घाट नहीं बनाए जाएं, ताकि जानमाल का कोई नुकसान न हो। इस दौरान बीडीओ के साथ स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार और पर्यवेक्षक तमीजुद्दीन की टीम ने घाटों की सफाई भी कराई।
कोई टिप्पणी नहीं