सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा दो सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ समाहरणालय द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन समर्पित किया। श्री झा ने अपनी मांगों में कहा कि सुपौल जिले में एयरपोर्ट का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए। उन्होंने बताया कि सुपौल जिला नेपाल और चीन के बॉर्डर क्षेत्र के पास स्थित है और कोसी की कछार पर बसा हुआ है, जहां हर साल बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है। इससे क्षेत्र के लोगों को भारी तबाही का सामना करना पड़ता है। ऐसे में एयरपोर्ट का निर्माण इस क्षेत्र के विकास और सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनकी यह मांग नहीं मानी जाती, तो कोसी क्षेत्र का इकलौता एयरपोर्ट सहरसा में जो बना हुआ है, उसे सुचारू रूप से चालू किया जाए। इसके अलावा उन्होंने सुपौल सदर प्रखंड से अलग बरूआरी पंचायत को प्रखंड का दर्जा देने की भी मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राज्य और केंद्र सरकार ने इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो युवा कांग्रेस एक बड़ा आंदोलन करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं