सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के लालगंज पंचायत स्थित टेंगराहा गांव के वार्ड नंबर तीन में शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेला कमेटी के अध्यक्ष शिवराम यादव, पूर्व मुखिया रामनंदन यादव और उमेश यादव ने पहलवानों से हाथ मिलाकर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों और देशों से आए पहलवानों ने अपनी ताकत का जोर दिखाया। पटना के मधु पहलवान ने हरियाणा के किशमिश पहलवान को कड़ी टक्कर के बाद पटखनी दी, जबकि जम्मू कश्मीर के गंगा बाबा पहलवान ने राजस्थान के उपेंद्र पहलवान को हराया। पटना के सरफराज आलम पहलवान ने भी राजस्थान के उपेंद्र पहलवान को हराया।
इस प्रतियोगिता में मधुबनी, नेपाल, आगरा, बनारस, गोरखपुर, अयोध्या, मध्य प्रदेश और झांसी जैसे विभिन्न स्थानों के पहलवानों ने भाग लिया, जिनमें मधुबनी के कृष्ण देव पहलवान, नेपाल के बिरजू पहलवान, गोरखपुर के शहाउद्दीन पहलवान, अयोध्या के मिंटू पहलवान, झांसी के सुल्तान पहलवान, और नेपाल के छोटे पहलवान सहित अन्य नामचीन पहलवान शामिल थे।
मेला कमेटी के अध्यक्ष शिवराम यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन में पुरूषोत्तम कुमार, देवेंद्र प्रसाद यादव, शशि शेखर यादव, संतोष कुमार यादव, पवन सिंह यादव, महादेव यादव, सदानंद यादव और जगदीश यादव का सराहनीय योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं