सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय के सभागार में त्रिवेणीगंज व्यापार संघ का चुनाव शांति और धूमधाम से संपन्न हुआ। चुनाव की पूर्व संध्या पर व्यापारीगण ठंड के मौसम के बावजूद देर रात तक मतदाताओं से संपर्क करते रहे।
चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत सुबह 10 बजे से हुई, जब बाजार क्षेत्र के नामित व्यापारी अनुपलाल यादव महाविद्यालय के सभागार में पहुंचे। कुल 557 मतदाताओं में से 486 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार - सज्जन कुमार अग्रवाल और भुवनेश्वरी उर्फ भूमि साह ने नामांकन दाखिल किया था।
मतदान प्रक्रिया दोपहर 12 बजे से शुरू हुई और संध्या 4 बजे तक चली। मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें भूमि साह ने 246 वोट हासिल कर 235 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी सज्जन कुमार अग्रवाल को हराया। पांच मत रद्द हुए।
चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। चुनाव की प्रक्रिया को निर्वाची पदाधिकारी बौद्धि यादव, पर्यवेक्षक मुकेश कुमार मुन्ना और अन्य अधिकारियों ने पूरा किया।
कोई टिप्पणी नहीं