सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत स्थित एनएच 27 पर बुधवार की रात एक दुखद सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर पंचायत सिमराही के वार्ड संख्या 05 के पार्षद रजिया खातून के 31 वर्षीय पुत्र मो. मुख्तार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मो. मुख्तार नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कुजराही टोला में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए रामविशनपुर जा रहे थे। इस दौरान एनएच 27 पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह खून से लथपथ सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक मो. मुख्तार के निधन की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया। वे दो छोटे बच्चों के पिता थे। राघोपुर पुलिस ने घटना स्थल और अस्पताल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं