सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड के जदिया बाजार में मंगलवार रात चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक के बाद एक तीन दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपये का माल चोरी कर लिया। यह घटनाएं थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर हुईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।
पहली घटना में चोरों ने किसान घर का ताला तोड़कर 7 हजार रुपये नगद और 1.50 लाख रुपये मूल्य के 7 बोरा मक्का बीज चोरी कर लिए। इसके अलावा चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
दूसरी घटना में चोरों ने राजकुमार खाद बीज भंडार को निशाना बनाया, जहां उन्होंने ताला तोड़कर 3 लाख रुपये मूल्य के 8 बोरा मक्का बीज, 10 बोरा गेहूं बीज और कीटनाशक दवाइयां चुरा लीं।
तीसरी घटना में चोरों ने अनुप्रिया जनरल स्टोर को निशाना बनाया। यहां उन्होंने शटर का ताला तोड़कर गल्ले में रखे 40 हजार रुपये नगद और 1.10 लाख रुपये मूल्य के 10 कार्टून तेल, 3 कार्टून रिफाइन, 2 बोरा सर्फ, रजनीगंधा और मधु चुरा लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। यह चोरी की घटनाएं तब हुईं, जब पिछले सप्ताह भी कोरियापट्टी चौक पर चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर लाखों का माल चुराया था। पुलिस अब इन घटनाओं के लिंक को जोड़कर चोरों की तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं