सुपौल। बीते 04 अगस्त 2024 को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां में अवैध बालू खनन और भंडारण की छापेमारी के दौरान खनन विभाग की टीम पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी अमित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि आरोपी अमित कुमार, जो लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 12 का निवासी है, को शनिवार शाम को खट्टर चौक से गिरफ्तार किया गया। वह लंबे समय से फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
गौरतलब है कि 04 अगस्त को खनन इंस्पेक्टर और उनकी टीम पर हमला कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था, जब वे अवैध खनन की छापामारी कर रहे थे। इस घटना के संबंध में त्रिवेणीगंज थाना में कांड संख्या 308/24 दर्ज किया गया था, जिसमें सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी, और अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के साथ जांच तेज कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं