सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत के वीरपुर-बसमतिया मुख्य सड़क स्थित हहिया धार छठ घाट पर कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम 'भास्कर महोत्सव' का उद्घाटन एसडीएम नीरज कुमार और एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुशील कुमार, ईओ मयंक कुमार और अन्य वार्ड के पार्षद भी उपस्थित थे।
एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि यह आयोजन जिला प्रशासन की पहल पर किया गया है, जो संस्कृति को बढ़ावा देने और समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि हहिया धार स्थित छठ घाट पर इस वर्ष नगर के सबसे अधिक छठ व्रती पहुंचे हैं, जो कार्यक्रम की सफलता का संकेत है।
इस सांस्कृतिक महोत्सव में विभिन्न कलाकारों द्वारा मनोरंजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिससे छठ घाट क्षेत्र रौशन हो गया। इस आयोजन से क्षेत्र के लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ और महोत्सव की रौनक देखते ही बन रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं