Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निष्‍पक्ष तरीके से पैक्स चुनाव संपन्‍न कराने को लेकर डीएम ने मतदान कर्मियों को दिये कई निर्देश




सुपौल। जिले में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को छातापुर और त्रिवेणीगंज प्रखंडों के 36 पंचायतों में मतदान होगा। चुनाव को लेकर सोमवार को स्टेडियम परिसर में जिलाधिकारी कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने चुनाव कार्य में शामिल सभी कर्मियों और अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि पैक्स चुनाव एक महत्वपूर्ण चुनाव है, जिसे निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना जरूरी है। इसके लिए तीन जोन बनाए गए हैं, जिसमें प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह चुनाव संवेदनशील और लोकल है, इसलिए चुनाव कार्य में संलिप्त सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए।

डीएम ने चेतावनी दी कि अगर किसी कर्मी या अधिकारी ने गड़बड़ी या अनियमितता की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मतदान मंगलवार को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के बाद, मतपेटी को वाहन के माध्यम से आउटडोर स्टेडियम लाया जाएगा, और फिर बीएसएस कॉलेज में मतगणना के लिए जमा किया जाएगा, जो बुधवार को होगी।

एसपी शैशव यादव ने चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि होमगार्ड के जवान भी चुनाव कार्य में लगे रहेंगे, खासकर उन जवानों को जो स्थानीय हैं। हालांकि, उन्होंने स्थानीय प्रभाव को नजरअंदाज करने का निर्देश दिया और सभी कर्मियों से निष्पक्षता बनाए रखने की अपील की। एसपी ने यह भी कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मी किसी प्रत्याशी से सहयोग नहीं लेंगे और न ही किसी प्रकार की पक्षपाती गतिविधि में शामिल होंगे।
  


कोई टिप्पणी नहीं