- दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम
सुपौल। सदर प्रखंड के देवेंद्र नगर चौघारा में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर 11 दिवसीय मेले के सातवें दिन शुक्रवार को दो दिवसीय अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष पहलवानों ने अपने खेल का दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन पिपरा विधायक रामविलास कामत, मेला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंटू, उपाध्यक्ष धर्मपाल कुमार और सचिव युगल मुखिया ने संयुक्त रूप से किया। विधायक ने कहा कि यह धरती वीर लोरिक योद्धा और बैंगठा पहलवानों की भूमि है, जो समतामूलक समाज की स्थापना के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए कुश्ती को इस देश की प्राचीन परंपरा बताया, जो मानव शरीर के विकास और अनुशासन में सहायक है।
इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रो. विमल यादव सहित कई अन्य नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण: 11 जोड़ी पहलवानों ने अखाड़े में अपनी प्रतिभा दिखाई। मध्य प्रदेश के सुरेंद्र पहलवान और छपरा के रामदास पहलवान के बीच मुकाबला आकर्षण का केंद्र रहा। अतिरिक्त समय में रामदास ने सुरेंद्र को पटखनी दी। इसके अलावा, राजस्थान के शैतान सिंह ने बनारस के मोनू पहलवान, मध्य प्रदेश के भीम ने गोरखपुर के चंदू पहलवान, और बग्गर पहलवान ने हरियाणा के हैप्पी पहलवान को हराया। महिला पहलवानों में पटना की मधु ने बनारस की जूही को पराजित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन: मेले के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंटू ने बताया कि 11 दिवसीय मेले में 02 और 03 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिंदी और भोजपुरी के कई स्टार कलाकार भाग लेंगे। मेला में मनोरंजन के लिए झूले और अन्य खेल भी आयोजित किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं