सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में शनिवार को प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव प्रक्रिया के तहत चार पैक्सों के नामांकन की समीक्षा की गई। इस अवसर पर बीडीओ अच्युतानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि सरायगढ़, ढ़ोली, मुरली और लालगंज पैक्स के नामांकन की समीक्षा की गई, जिसमें सभी चार पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 14 नामांकन पत्रों में कागजात पूर्ण पाए गए, और सभी नामांकन पत्रों को स्वीकृत कर लिया गया।
इसके अलावा, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए सरायगढ़ पैक्स में 15, ढ़ोली पैक्स में 13, मुरली पैक्स में 10 और लालगंज पैक्स में 15 नामांकन पत्र वैध पाए गए। बीडीओ ने बताया कि समीक्षा के दौरान सभी चार पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष पद और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए आवेदन पत्र वैध पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं