Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर में पोखर में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत



सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड संख्या चार में शुक्रवार की शाम पोखर में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मृतक सात वर्षीय मो मेहरान और पांच वर्षीय मो आदिल, मो फिरोज के पुत्र थे। मासूम बच्चों की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है, और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार और सीआई एसएन मंडल मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। आवश्यक कार्रवाई के दौरान परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

मृतक बच्चों के घर में मातम छाया हुआ है। पिता मो फिरोज मजदूरी के लिए दूसरे प्रदेश में थे, और घटना की सूचना मिलते ही रात में घर के लिए निकल पड़े। बच्चों की मां नाफिसा खातून, दादा मो तैयब, दादी कुलसुम और अन्य परिजनों की चीख-पुकार से हर कोई भावुक हो गया।

जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे दादा से मिलने घर से एक किलोमीटर दूर स्थित मुर्गी फार्म गए थे। वहीं से लौटकर वे पोखर के पास खेलने लगे। मो आदिल जब शौच करने के बाद पोखर से पानी भर रहा था, तो उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए मो मेहरान भी पोखर में कूद गया, जिससे दोनों भाई डूब गए।

जब बच्चों का घर वापस नहीं लौटना पाया गया, तो परिजन उनकी खोजबीन करने लगे। पोखर की ओर जाने पर उन्होंने देखा कि बच्चों के कपड़े वहां पड़े हुए थे। अनुमान के आधार पर खोजबीन करने पर दोनों बच्चों के शव बरामद किए गए। तत्काल उन्हें सिद्धिकी चौक स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अंचल निरीक्षक श्याम नारायण मंडल ने बताया कि शनिवार की सुबह मृतक बच्चों के पिता ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया है। इस दुःखद घटना पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने परिजनों को सांत्वना दी।


कोई टिप्पणी नहीं