Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन




सुपौल। जीविका के बैनर तले जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र परिसर में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत, जिलाधिकारी कौशल कुमार, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव और जिला परियोजना प्रबंधक विजय साहनी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

सांसद ने कहा, ग्रामीण महिलाएं हो रही हैं सशक्त
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि जीविका के सहयोग से ग्रामीण बेरोजगार युवक और युवतियों को संगठित क्षेत्र के गैर सरकारी संस्थानों में सीधे रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी परियोजना को सराहा और कहा कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने में सफल रही है।

डीएम ने कहा, लोकसभा चुनाव में बढ़ा मतदान प्रतिशत
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि रोजगार मेले का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जाता है, जिससे गरीब और वंचित वर्ग के लोगों का उत्थान हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जीविका दीदियों के प्रयास से सुपौल में लोकसभा चुनाव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत राज्य में सबसे अधिक रहा।

रोजगार का लाभ उठाने की अपील
उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार ने रोजगार मेले में उपस्थित बेरोजगार युवकों और युवतियों से संगठित क्षेत्र से आई कंपनियों में अपना रजिस्ट्रेशन कर रोजगार का लाभ उठाने की अपील की। जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने इसे बेरोजगार युवाओं के लिए घर में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर बताया।

20153 लोगों ने कराया निबंधन
कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों जैसे होप केयर, टेक्सचर क्लॉथिंग, फिनो, नवभारत फर्टिलाइजर, एसआईएस आदि में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। इस मेले में 20,153 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 772 युवक और युवतियों का चयन सीधे रोजगार के लिए किया गया। इसके अलावा, डीडीयू-जीकेवाई और आरएसईटीआई से कौशल और रोजगार प्रशिक्षण के लिए भी युवाओं का चयन हुआ।

एसजेवाई व्यवसाय का उद्घाटन
सांसद दिलेश्वर कामैत और जिलाधिकारी कौशल कुमार ने 1797 जीविका दीदियों द्वारा किए गए व्यवसायों का उद्घाटन किया। इस दौरान रोजगार मेले में लगाए गए स्टालों का भी भ्रमण किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी संदीप कुमार, बलराम कृष्ण, आजाद कुमार, रवि शेखर सिंह, श्रवण कुमार, आदित्य कुमार, दीपक कुमार सक्सेना, अशोक कुमार, चंदन कुमार, कन्हैया कुमार सिंह आदि भी उपस्थित थे। मंच संचालन शैलेश कुमार ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं