सुपौल। एएनएम स्कूल सुखपुर में अभियंत्रण महाविद्यालय सुपौल द्वारा एक स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एएनएम स्कूल सुखपुर की प्रभारी प्राचार्य भारती कुमारी ने किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा किआप नौकरी पाने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें।
इसके बाद, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. शादाब आज़म सिद्दीकी ने छात्राओं को बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार स्टार्टअप को शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक का फंड देती है, जिसे 10 साल के बाद लौटाना होता है। इसके अलावा, राज्य सरकार स्टार्टअप्स को ऑफिस खोलने में भी मदद करती है। स्टार्टअप शुरू करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है, जो कि निःशुल्क है।
प्रमुख विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि, बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा इन स्टार्टअप्स का चयन किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने स्टार्टअप इंडिया लर्निंग प्रोग्राम के बारे में बताया और छात्राओं से भास्कर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का अनुरोध किया। भास्कर पोर्टल केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है, जिसका उद्देश्य देश में तेजी से बढ़ रहे स्टार्टअप इकोसिस्टम को एकत्रित करना है और यह डिजिटल प्लेटफार्म स्टार्टअप्स के लिए नेटवर्किंग, सहयोग और नवाचार का एक मंच प्रदान करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं