सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के दाहुपट्टी चौक स्थित संस्कृत मध्य विद्यालय के समीप रविवार को कर्म सेवा सहयोग एकता मंच के तत्वावधान में "ज्योति राव फूले सावित्री बाई छात्र खेलकूद सह मेघा प्रतियोगिता" का समापन हुआ। इस अवसर पर सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।
दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, ऊंची कूद और लंबी कूद जैसी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को आयोजक ई सत्य नारायण मेहता और निदेशक शिव नारायण मेहता ने सम्मानित किया। पुरस्कार स्वरूप छात्रों को डायरी, कॉपी, कलम, किताब और पेंसिल बॉक्स दिए गए।
इस मौके पर ई सत्य नारायण मेहता ने कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह बच्चों के मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास में मदद करता है। उन्होंने कहा कि इस छोटे कस्बे में समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए, ताकि समाज में जागरूकता फैल सके। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें और अच्छे संस्कार व मार्गदर्शन के माध्यम से उनके जीवन को सफल बनाएं।
इस कार्यक्रम में सहयोगी शिक्षक अमन कुमार, अशोक कुमार मेहता, नागदेव कुमार, संदीप कुमार, बबीता देवी, रमन कुमार, नीरज कुमार, मिथिलेश कुमार, दिलीप कुमार, ग्रामीण नीलम देवी, सत्यम कुमार, सुबोध मेहता, फुलेश्वरी देवी, गीता देवी सहित कई अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं