सुपौल। निर्मली में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बुधवार को एसडीएम संजय कुमार सिंह और एसडीपीओ राजू रंजन कुमार ने नगर पंचायत के विभिन्न छठ घाटों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।
एसडीएम संजय कुमार सिंह ने तिलयुगा और विहुल नदी के छठ घाटों का दौरा किया और घाटों की साफ-सफाई, सड़कों और बांधों से नदी तक जाने वाले रास्तों में मिट्टी भराई, और नदी में पानी की गहराई वाले स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई और घाट निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने का आदेश दिया ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
एसडीएम ने कहा कि सभी घाटों पर सफाई कार्य में तेजी लाने के लिए अलग-अलग मजदूरों की टीम लगाई जाए। इसके साथ ही छठ पर्व के दौरान सभी घाटों पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और नदी में खतरनाक स्थानों को चिन्हित कर वहां घेराबंदी की जाए। इसके अलावा, गहरे पानी वाले स्थानों पर ब्रेकेडिंग लगाने और गोताखोर तथा एनडीआरएफ टीम की तैनाती करने के निर्देश भी दिए।
एसडीपीओ राजू रंजन कुमार ने बताया कि छठ व्रत को लेकर सभी थानाध्यक्षों को घाटों का निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती घाटों पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि घाटों पर पुलिस सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान सीओ विजय प्रताप सिंह, सीआई रणविजय राणा, निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं