सुपौल। सहायक निदेशक उद्यान डॉ. अमृता कुमारी ने बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के किसानों को बीज मसाले की योजना के तहत धनिया और मैथी बीज का वितरण किया। यह वितरण उन किसानों के लिए किया गया, जिन्होंने बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।
सहायक निदेशक ने बताया कि धनिया और मैथी की खेती करने वाले चयनित किसानों को बीज की आपूर्ति करने के लिए धरती धन सिमराही को अधिकृत किया गया है। प्रत्येक किसान को 08 किलो बीज प्रति एकड़ की दर से प्रदान किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि धनिया और मैथी में कली लग जाने के बाद प्रखंड उद्यान पदाधिकारी द्वारा स्थल जांच की जाएगी, और यदि जांच सही पाई जाती है तो संबंधित किसान को डीबीटी कार्यक्रम के तहत सीएफएमएस के माध्यम से सहायता अनुदान दिया जाएगा।
बसंतपुर के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कुमार क्रांति ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा एक किसान को न्यूनतम 25 डिसमिल और अधिकतम 4 हेक्टेयर तक मसाले की खेती के लिए सहायता अनुदान प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना का लाभ किसान इकरारनामा के आधार पर भी ले सकते हैं, और इकरारनामा का प्रारूप उद्यान विभाग के लिंक पर उपलब्ध है।
इस मौके पर प्रगतिशील किसान प्रवीण कुमार मेहता, रंजन कुमार गुप्ता, फुलेश्वर मेहता, प्रेम कुमार, शंकर महतो सहित अन्य किसान भी उपस्थित थे। कृषक अभी प्याज के बीज के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिस पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं