Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : अनुमंडलीय अस्पताल में इंजेक्शन लगते ही बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा



सुपौल। निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जिससे अस्पताल में हंगामा मच गया। परिजनों का आरोप है कि महिला को इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व कर्मी अस्पताल से बाहर निकल गए।

घटना के मुताबिक, ललमनिया वार्ड नंबर 12, सुपौल नदी थाना क्षेत्र के निवासी बिजल साह की 60 वर्षीय पत्नी रजिया देवी को कमर दर्द की शिकायत पर इलाज के लिए निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान महिला को इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय कुमार, और सीओ विजय प्रताप सिंह दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने हंगामे को शांत करवा लिया। इस बीच, शाम 4:20 बजे सिविल सर्जन ललन ठाकुर भी अस्पताल पहुंचे और मृतिका के परिजनों से फीडबैक लिया। उन्होंने मामले की उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया। सिविल सर्जन ने अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. शैलेंद्र कुमार को मामले की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हंगामे के बाद अस्पताल में तनाव का माहौल था, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की प्रक्रिया जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं