Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मरौना : पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के सफल संचालन के लिए हुई बैठक




सुपौल। मरौना प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय की अध्यक्षता में बुधवार को मरौना प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के सफल संचालन के लिए रणनीतियों और दिशा-निर्देशों पर चर्चा करना था।

बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बीसीएम एच रहमान, महिला पर्यवेक्षिका, काउंसलर रविंद्र साह समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में यह निर्देश दिए गए कि आगामी पखवाड़े के दौरान लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और हर वर्ग तक सही जानकारी पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे।

बीडीओ रचना भारतीय ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के साथ-साथ परिवार नियोजन को बढ़ावा देना भी जरूरी है। उन्होंने सभी अधिकारियों से मिलकर योजना के बेहतर क्रियान्वयन की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे इस पखवाड़े को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से सहयोग करेंगे और स्थानीय समुदायों में इस अभियान की अहमियत को समझाने का प्रयास करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं