सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के चांदपीपर पंचायत में दो दिवसीय काली पूजा के अवसर पर मां काली की प्रतिमा की पूजा अर्चना पंडित कामेश्वर झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। भक्तों का मानना है कि सच्चे हृदय से की गई पूजा से उनकी मुरादें पूरी होती हैं, जिसके कारण हर साल मां काली की प्रतिमा बनाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगती है।
नवयुवक संघ के मेला कमेटी के अध्यक्ष नीरज यादव ने बताया कि मां काली के दर्शन और पूजा करने के लिए चांदपीपर, सरायगढ़, भपटियाही, पिपरा खुर्द, लालगंज, मुरली, शाहपुर पृथ्वीपट्टी, लौकहा, ढोली, बनैनिया, आंदोली, बैजनाथपुर और अन्य पंचायतों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भक्त जुटते हैं।
नीरज यादव ने यह भी बताया कि नवयुवक संघ द्वारा साल 1996 से मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया जा रहा है। काली पूजा के अवसर पर एक भव्य मेला भी आयोजित होता है, जिसमें नृत्य, गायन और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होते हैं।
इस वर्ष की मां काली पूजा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मेला कमेटी के सदस्यों जैसे नीरज कुमार यादव, अवधेश कुमार, आकाश यादव, प्रमोद साह, राम यादव, रजनीश शाह, उज्जवल यादव, हरेराम यादव, ललन यादव, अमित साह, श्रवण कुमार, विजय शाह, संदीप यादव, दिनेश कुमार मंडल सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं