सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित माल गोदाम मंदिर और सदर प्रखंड के मलहद काली मंदिर में विधि-विधान से माता काली की पूजा-अर्चना की जा रही है। इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच भक्तिमय माहौल बना हुआ है, और मंदिरों में माता काली, भगवान शंकर सहित अन्य देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।
मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, और भव्य पांडाल बनाकर पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। दीपावली की रात को विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा की गई, जिसके बाद सार्वजनिक रूप से मंदिर का पट खोल दिया गया।
उत्तर हटखोला रोड स्थित रेलवे मालगोदाम मंदिर परिसर में पूजा कमेटी के सुनील कुमार सिंह ने बताया कि काली पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार और रविवार को सुरों की महफिल सजने वाली है। 04 नवंबर को मां काली का विसर्जन किया जाएगा। सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गई है।
कोई टिप्पणी नहीं