सुपौल। मिडिल स्कूल सरायगढ़ में मंगलवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शिक्षिका बबीता कुमारी के नेतृत्व में स्कूल के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त समाज की शपथ दिलाई गई। शिक्षिका बबीता कुमारी ने इस मौके पर कहा कि नशा हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है, और इस सामाजिक बुराई को मिटाने के लिए हमें एकजुट होकर प्रयास करना होगा।
उन्होंने आगे कहा, "हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं कि हम जीवन में नशा नहीं करेंगे और अपने परिवार व समाज को भी नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूक करेंगे।"
इस अभियान में शिक्षक सरिता, इंदिरा, ज्योति, समीम, राजकुमार, लाल बहादुर एवं स्कूल के अन्य छात्र-छात्राएं भी शामिल थे। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना और समाज को इसके खतरों से अवगत कराना था।
कोई टिप्पणी नहीं