Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक में कर्मियों को दिये गये कई आवश्‍यक निर्देश




सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में विशेष रूप से टीकाकरण अभियान पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को 0 डोज से लेकर 11 माह तक का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया। इसके अलावा, निजी भोलेनिटीयर के सभी भुगतान तत्काल करने के निर्देश भी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिए गए।

जिलाधिकारी ने एएनसी (एंटी-नैटल केयर) को शत-प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया। इसके साथ ही, सरायगढ़ प्रखंड के लालगंज क्षेत्र में प्रसव संख्या में कमी पर चिंता जताई और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में 100 ओपीडी मरीजों को देखने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया।

आयुष्मान भारत योजना के तहत, जिलाधिकारी ने जिले के सभी पीडीएस डीलरों से समन्वय स्थापित कर भेरीफायर का कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों और सामुदायिक उत्प्रेरकों को दी। आपातकालीन कक्ष में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और टेली कंसलटेंसी की सुविधा बढ़ाने के लिए भी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

स्वास्थ्य विभाग के नए पोर्टल एमएएसएचए पर काम करने के लिए सभी आशाओं को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, आवश्यक मरीजों को तुरंत एंबुलेंस मुहैया कराने और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत दो बच्चियां जन्म देने वाली माताओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए सभी छुटे हुए लाभार्थियों का डेटा संकलित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. ललन कुमार ठाकुर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यकम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला योजना समन्वयक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक और अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं