सुपौल। भपटियाही पंचायत में सीमा सुरक्षा सड़क सह पूर्वी कोसी तटबंध के किनारे 19 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित मेले में तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित इस मेले में विभिन्न राज्यों और देशों से पहलवानों ने भाग लिया।
कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन झांसी के फकीर बाबा पहलवान ने मध्य प्रदेश के जल्लाद पहलवान को पराजित किया, जबकि पटना के सरफराज आलम पहलवान ने राजस्थान के उपेंद्र पहलवान को हराया। प्रतियोगिता में नेपाल के बिरजू पहलवान, मधुबनी के कृष्ण देव पहलवान, आगरा के भीम पहलवान, बनारस के विकास पहलवान, गोरखपुर के शहाउद्दीन पहलवान, अयोध्या के मिंटू पहलवान समेत कई अन्य पहलवानों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई।
मेले के आयोजक और पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा। इस छह दिवसीय मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें रामलीला, झूला, और अन्य स्टॉल शामिल हैं।
मुखिया श्री यादव ने यह भी बताया कि 23 नवंबर की रात को लोक गायिका उषा यादव, गौरव ठाकुर, नीतू गोस्वामी और रूबी कुमारी कार्यक्रम में भाग लेंगी, जबकि 24 नवंबर को भोजपुरी स्टार अनुपम यादव, सोभिया सिंह और कोमल गोस्वामी अपनी टीम के साथ प्रस्तुत होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं