Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सह सुपौल जिला के निरीक्षी न्यायाधीश ने डीजे के साथ निर्मली में निर्माणाधीन कोर्ट भवन का किया औचक निरीक्षण




सुपौल। निर्मली अनुमंडल मुख्यालय में चल रहे 15 कोर्ट भवन, कैदी हाजत, इम्यूनिटी सेंटर और अन्य निर्माण कार्यों का शुक्रवार देर शाम सुपौल के निरीक्षी न्यायाधीश, न्यायमूर्ति राजीव राय ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह के साथ औचक निरीक्षण किया। करीब आधे घंटे तक चलने वाले निरीक्षण में न्यायमूर्ति ने सभी कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संतोष जताया।

इस दौरान उन्होंने 44 करोड़ की लागत से बन रहे न्यायालय भवन का निरीक्षण किया और उसके बाद 12 न्यायाधीशों के लिए 11 करोड़ की लागत पर बन रहे आवासीय भवन का भी निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में लगे कर्मियों और अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

न्यायमूर्ति ने न्यायालय परिसर में मुख्य न्यायाधीश, अन्य न्यायाधीशों, डीएम और एसपी की गाड़ियों की उचित देखभाल के लिए पोर्टिंको निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया, जो एस्टीमेट में शामिल नहीं था। साथ ही, पर्यावरण की दृष्टि से पौधरोपण की आवश्यकता पर भी ध्यान दिलाया।

निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि आगे के निर्माण कार्य भी बिना किसी रुकावट के शुरू हो सकें। निरीक्षण के दौरान डीसीएलआर साहेब रसूल दंडाधिकारी के रूप में पुलिस बल के साथ तैनात थे।

गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को 44 करोड़ की लागत से व्यवहार न्यायालय भवन के निर्माण का शिलान्यास किया गया था और 18 फरवरी 2023 को 11 करोड़ की लागत पर न्यायाधीशों के आवासीय भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो अब तैयार हो चुका है। इस अवसर पर डीजे के नाजिर सर्वेश कुमार, विधिज्ञ संघ (निर्मली) के पूर्व अध्यक्ष रामलखन प्रसाद यादव समेत कई अन्य अधिकारी और निर्माण एजेंसी के कर्मी भी उपस्थित थे।





कोई टिप्पणी नहीं