सुपौल। छातापुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 104 पर रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने एक नवजात शिशु को पोलियो खुराक पिलाकर किया। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. नवीन कुमार ने भी बच्चों को पोलियो ड्रॉप दिया।
समारोह में बीएचएम रवींद्र शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, बीएमसी यूनिसेफ सुभाष कुमार, डब्ल्यूएचओ एफएम रवींद्र पूर्वे, एएनएम निर्मला कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका सोनी कुमारी, आशा कार्यकर्ता वीणा देवी और मीरा देवी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने इस अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी को पांच दिवसीय अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की अपील की। उन्होंने कहा, "जीरो से लेकर पांच वर्ष तक का कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए, क्योंकि एक भी बच्चा छूटा तो सुरक्षा का चक्र टूट जाएगा। यह सरकार का मंत्र है।"
सीएचसी प्रभारी डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि छातापुर प्रखंड में इस अभियान के तहत 54 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 45 पर्यवेक्षक, 115 दल और 17 ट्रांजिट क्षेत्रों में टीमों को तैनात किया गया है। आशा कार्यकर्ता, सेविका और स्वयंसेवी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे।पल्स पोलियो अभियान का उद्देश्य हर बच्चे को पोलियो से मुक्त रखना है और इस दिशा में जिलेभर में व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं