सुपौल। एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी कुनौली ने 08.700 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। इस बाबत 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया की विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुनौली क्षेत्र के सीमा स्तम्भ संख्या 221/01 के पास से तस्कर नेपाल से भारत गांजा पार कराने के फिराक में है।
सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए निरीक्षक विकाशचंद्र विश्वास की अगुवाई में 04 अन्य का नाका दल तैयार कर नाका लगाया गया। मध्य रात्रि में नाका दल ने देखा कि एक व्यक्ति नदी के किनारे छुपकर आगे बढ़ रहा है। जिस पर शक होने पर नाका दल ने उस व्यक्ति को रुकने के लिए कहा। कहने पर वह व्यक्ति अपने सिर पर लादे सामान को वहीं फेंक कर अंधेरे का फायदा उठा कर तेजी से नदी में कूदकर भाग गया। नाका दल द्वारा इलाके की छानबीन की गई।
वहीं उक्त व्यक्ति के द्वारा फेंके गए बोरे को जब्त किया गया। तत्पश्चात जब्त बोरे की जांच की गई। जिस बोरे में गांजा रखा हुआ पाया गया। जिसकी पुष्टि ड्रग डिटेकशन किट द्वारा जांच करने पर हुई। बोरियों में कुल 09 पैकेट में गांजा रखा हुआ था। जिसका वजन करने पर कुल 08.700 किलोग्राम गांजा पाया गया। आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त किए गए गांजे को पुलिस स्टेशन कुनौली को सुपुर्द किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं