सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को गनपतगंज स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 260 से हुआ। बीडीओ ओमप्रकाश और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीप नारायण राम ने संयुक्त रूप से नवजात शिशु को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की।
इस दौरान प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद ने जानकारी दी कि राघोपुर प्रखंड में 86 टीमें, 32 सुपरवाईजर, 7 सब डिपो और 12 ट्रांजिट टीमें घर-घर जाकर जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिला रही हैं। यह अभियान 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं