सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा अपने समर्थकों के साथ रविवार को जिला मुख्यालय स्थित महावीर चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। इस दौरान श्री झा ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अडानी को संरक्षण दे रही है, जो देश के लिए नासमझी और नाइंसाफी है।
लक्ष्मण कुमार झा ने आरोप लगाया कि अडानी के खिलाफ अमेरिका में धोखाधड़ी, घूस और रिश्वतखोरी के मामले में गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि अडानी को जल्द गिरफ्तार किया जाए और जेपीसी का गठन कर निष्पक्ष जांच की जाए।
श्री झा ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार इस मामले में निष्क्रिय रहती है तो कांग्रेस पार्टी पूरे देश में बड़ा आंदोलन करेगी और इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरेगी।
कोई टिप्पणी नहीं