सुपौल। लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सुपौल नगर परिषद द्वारा ना सिर्फ विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, बल्कि छठ घाटों पर नगर में स्वच्छता बनाए रखने को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस दौरान सैकड़ों नगर वासियों ने हस्ताक्षर के माध्यम से संकल्प लिया कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखेंगे।साथ ही निकाय कर्मियों को भी स्वच्छता बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
लोगों ने संकल्प लिया कि गीले कचरे को हरे तथा सूखे कचरे को नीले डस्टबिन में डालेंगे। खुले में कचरा ना फेंकेंगे और ना जलाएंगे। नदी व अन्य जलस्रोतों को गंदा नहीं करेंगे। चकला निर्मली स्थित तालाब के घाट पर वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सुंदर तथा स्वच्छ सुपौल बनाए रखने पर अपनी सहमति जाहिर की।
गौरतलब है कि नगर परिषद सुपौल की इस तरह की पहल एवं नगरवासियों के जागरुकता के कारण स्वच्छता सर्वेक्षण में सुपौल नगर परिषद को पूर्व में कई बार राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं