Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के पूर्व छात्र का एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड में मैकेनिकल सुपरवाइजर के पद पर हुआ चयन



सुपौल। अभियंत्रण महाविद्यालय सुपौल के पूर्व छात्र श्रीराम कुमार कामत का चयन एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड में मैकेनिकल सुपरवाइजर के पद पर हुआ है। यह जानकारी संस्थान की एलुमनाई सेल की इंचार्ज प्रो पम्मी कुमारी ने दी है। प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्रा ने श्रीराम एवं विभाग के सभी सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। 

प्राचार्य ने बताया कि श्रीराम ने कॉलेज के 2021-24 बैच में यांत्रिक अभियंत्रण से बीटेक किया है। श्रीराम की इस उपबल्धि के पीछे पढ़ाई के प्रति उनका समर्पण, कड़ी मेहनत, माता-पिता का आशीर्वाद और कॉलेज की अच्छी शिक्षा है। जिसकी वजह से श्रीराम को अपने करियर में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। यांत्रिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मोहर पाठक ने बताया की श्रीराम एक मेधावी छात्र थे। संस्थान उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। 

कोई टिप्पणी नहीं