Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सिमराही में अक्षय नवमी पर भव्य महाप्रसाद व भंडारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन




सुपौल। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाने वाली अक्षय नवमी के मौके पर रविवार को सिमराही नगर पंचायत स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर सह गुलाब दास ठाकुरबाड़ी प्रांगण में सार्वजनिक भंडारा का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भोजन सह महाप्रसाद का आनंद लिया। सभी महिला-पुरुष एक साथ जमीन पर बैठकर प्रसाद ग्रहण करते हुए धार्मिक उत्सव में शामिल हुए।

महाप्रसाद वितरण से पूर्व महिलाओं ने आंवला पेड़ की पूजा की और उसके नीचे भगवान विष्णु की कथा सुनी। इस दौरान उन्होंने दान-पुण्य भी किया। इसके अलावा सिमराही नगर पंचायत के अन्य स्थानों पर भी महिलाओं ने आंवला के पेड़ों की पूजा की।

अक्षय नवमी के महात्म्य को बताते हुए विद्वान पंडितों ने कहा कि यह दिन भगवान विष्णु और आंवला वृक्ष की पूजा का विशेष दिन है। इस दिन पूजा-अर्चना करने से सुख-समृद्धि और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि इस दिन दान, पूजा, भक्ति और सेवा के कार्यों से व्यक्ति को कई जन्मों तक पुण्य की प्राप्ति होती है। आंवला का दान विशेष रूप से शुभ माना जाता है और इससे जीवन के सारे कष्ट दूर हो सकते हैं। इसके अलावा इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराना भी अत्यंत शुभ होता है, जिससे मां अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त होती है। महाप्रसाद व भंडारा कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय युवाओं और गणमान्य व्यक्तियों का सराहनीय योगदान रहा, जिन्होंने इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


कोई टिप्पणी नहीं