Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

चैनसिंहपट्टी और महुआ गांव में फसल की कटाई में प्राप्त हुआ अच्छा उपज





सुपौल। सदर प्रखंड स्थित चैनसिंहपट्टी और महुआ गांव में किसानों द्वारा कटाई के दौरान धान की फसल में अच्छा उत्पादन देखने को मिला। चैनसिंहपट्टी गांव के किसान अरुण कुमार के खेत में लगे अगहनी धान की फसल में 10X5 मीटर के क्षेत्र में 25.630 किलोग्राम हरे दाने का वजन प्राप्त हुआ, जो कि प्रति हेक्टेयर 51.260 क्विंटल हुआ। इस अवसर पर शशिकांत प्रकाश, उप निदेशक (सांख्यिकी) कोशी प्रमंडल सहरसा, दीपक कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, आशुतोष कुमार, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, किसान सलाहकार कृष्ण कुमार एवं पंचायत के अन्य किसान भी उपस्थित थे।

वहीं महुआ गांव में किसान बसंत कुमार के खेत में 50 वर्ग मीटर क्षेत्र में धान की फसल का हरा दाना का वजन 20.9 किलोग्राम हुआ, जो कि प्रति हेक्टेयर 41.8 क्विंटल के हिसाब से हुआ। इस मौके पर संयुक्त निदेशक और निदेशक द्वारा जिला सांख्यिकी कार्यालय, सुपौल का निरीक्षण किया गया, जहां सांख्यिकी से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा की गई और आगे की कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस निरीक्षण से यह स्पष्ट हुआ कि इस वर्ष धान की फसल में अच्छी पैदावार हो सकती है, जो किसानों के लिए राहत का कारण है।


कोई टिप्पणी नहीं