सुपौल। बसंतपुर क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के समदा वार्ड नंबर 12 में शुक्रवार रात अचानक लगी आग से सुनीता देवी का दो घर सहित हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग में तीन मवेशी भी झुलस गए हैं। घटना के समय महिला घर में सो रही थी और आग की तपिश से उनकी नींद खुली। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि तब तक दोनों घर, अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, आभूषण, महत्वपूर्ण दस्तावेज, नकदी, साइकिल समेत अन्य सामान जलकर राख हो चुके थे। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में सहायता की। घटना के बाद शनिवार सुबह जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने पीड़ित महिला को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। मुखिया स्तर से तत्काल नकदी राशि और सूखा राशन भी प्रदान किया गया।
बसंतपुर सीओ हेमंत अंकुर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा गया है। जांच के बाद पीड़ित परिवार को अविलंब राहत सामग्री और सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं