Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : बीडीओ ने आवास निर्माण कार्य का लिया जायजा, धीमी प्रगति पर कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी




सुपौल। छातापुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रविवार को बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ आवास निर्माण कार्य की धीमी प्रगति से नाखुश नजर आए और लाभुकों को ससमय आवास निर्माण पूरा करने की हिदायत दी।

डॉ. गुप्ता ने कई ऐसे लाभुकों को नोटिस तामिला करवाई, जिन्होंने आवास निर्माण में रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लाभुक योजना राशि की निकासी के बावजूद कार्य में कोई प्रगति नहीं दिखाते, तो उनसे राशि की रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही, बीडीओ ने 10 पंचायतों के आवास सहायकों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई, जिनकी रिपोर्ट धीमी प्रगति के बारे में सामने आई। बीडीओ ने कहा कि विभाग द्वारा निर्धारित 'मिशन हंड्रेड डेज' के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कई पंचायतों में आवास सहायक लाभुकों के घर जाकर आवास निर्माण कार्य में सुस्ती दिखा रहे हैं।

डॉ. गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि अगले एक सप्ताह में इन पंचायतों में अपेक्षित प्रगति नहीं दिखाई दी, तो उन पंचायतों के आवास सहायकों के खिलाफ चयनमुक्ति की अनुशंसा की जाएगी। वहीं, शेष पंचायतों में आवास निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक पाई गई।


कोई टिप्पणी नहीं