Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सेंट स्टीफेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा लंग कैंसर अवेयरनेस मंथ के तहत चलाया जागरूकता अभियान




सुपौल। पथरा स्थित सेंट स्टीफेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने लंग कैंसर अवेयरनेस मंथ के तहत जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान एडीएम राशिद कलीम अंसारी की मौजूदगी में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने समाहरणालय से लोहियानगर चौक तक जागरूकता रैली निकाली। रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथों में अवेयरनेस कोट्स लिखे तख्तियों और सिम्बोल्स के साथ लंग कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया।

रैली के बाद लोहियानगर चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें लंग कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। इस मौके पर सेंट स्टीफेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरपर्सन डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने समाज में लंग कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है।

उन्होंने बताया कि प्रदूषण और खराब एयर क्वालिटी लंग कैंसर के मरीजों के लिए हानिकारक हो सकती है। इसलिए ऐसे मरीजों को प्रदूषण से बचने और मास्क पहनने की सलाह दी गई। इसके साथ ही समय-समय पर डॉक्टर से जांच करवाने की भी आवश्यकता जताई गई।

कॉलेज की प्रिंसिपल मनीषा अग्रहरि ने कहा कि लंग कैंसर अवेयरनेस मंथ के तहत आयोजित जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य लंग कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी देना है। ताकि लोग इस गंभीर बीमारी से सतर्क रहें और बचाव के उपायों को अपनाएं।



कोई टिप्पणी नहीं