सुपौल। आउटडोर स्टेडियम में प्रभारी जिलाधिकारी राशिद कलीम अंसारी की अध्यक्षता में पैक्स चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के मतदान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 30 नवम्बर 2024 को राघोपुर और बसंतपुर प्रखंडों में होने वाले मतदान के लिए सभी सेक्टर दंडाधिकारी/जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पीसीसीपी दंडाधिकारी को ब्रिफ किया गया और पीसीसीपी डिस्पैच किया गया।
बैठक में प्रमुख अधिकारियों ने मतदान की प्रक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर निशांत अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, संजय कुमार अनुमंडल पदाधिकारी निर्मली, शंभुनाथ अनुमंडल पदाधिकारी त्रिवेणीगंज, शेख साबिर पुलिस उपाधीक्षक सुपौल, गयानन्द यादव जिला पंचायत राज पदाधिकारी, विकास कुमार कर्ण प्रभारी पदाधिकारी विधि-व्यवस्था कोषांग, श्रीती कुमारी प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा समेत अन्य प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं