- नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 19 और सदस्य पदों के लिए 21 अभ्यर्थियों ने किया पर्चा दाखिल
सुपौल। छातापुर प्रखंड में पैक्स निर्वाचन को लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह नामांकन 11, 12 और 13 नवंबर तक चलेगा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में छह नामांकन टेबल लगाए गए हैं, जिन पर एआरओ, नोडल कर्मी सहित अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
निर्वाचन कार्य के सफल संचालन के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन भी किया गया है। पहले दिन नामांकन के लिए पैक्स के अभ्यर्थी प्रस्तावक और समर्थकों के साथ पहुंचे। ब्लॉक चौक पर समर्थकों की भीड़ नजर आई। नामांकन पर्चे की जांच करते हुए पदाधिकारी मुख्य गेट और परिसर के अंदर सक्रिय रहे। इस दौरान बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता ने जानकारी दी कि प्रखंड के 23 पैक्सों में से 18 के लिए अध्यक्ष और सहयोग समिति के सदस्य पदों पर निर्वाचन होगा।
नामांकन प्रक्रिया के बाद संवीक्षा, नाम वापसी और एक से अधिक अभ्यर्थी होने पर चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। निर्वाचन के लिए मतदान 26 नवंबर को होगा, जिसमें 57 बूथों पर कुल 34,433 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 19 जबकि सदस्य पदों के लिए 21 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। निर्वाचन कार्य में समन्वय के लिए प्रखंड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। प्रशासन और पुलिस द्वारा निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारी की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं